कार्य व्यवस्था को प्रभावित करने वाले कारक तथा कुप्रभावित करने वाले कारक

꧁ Digital Diary ༒Largest Writing Community༒꧂


Digital Diary Create a free account




"कार्य व्यवस्था को प्रभावित करने वाले कारक तथा कुप्रभावित करने वाले कारक"

(Factors Affecting Work System And Factors Adversely Affecting It)

 कार्य व्यवस्था को प्रभावित करने वाले कारक 

    परिवार के कार्य व्यवस्था तभी सफल हो सकती है जब गृहिणी प्रत्येक कार्य को पूर्व नियोजित ढंग से करें और साथ ही साथ परिवार के सभी सदस्यों को संतुष्ट रख सके। अतः इसके लिए गृहिणी को निम्नलिखित कारक ध्यान में रखने चाहिए-

1. पूर्व योजना- गृहिणी को घर में होने वाले सभी कार्यों की पहले से एक योजना बना लेनी चाहिए के प्रतिदिन कौन-कौन से कार्य होने हैं; कौन से कार्यों को सप्ताह, महीने या वर्ष में किया जाना चाहिए। ऐसा करने से कोई भी कार्य छुट्टा नहीं है तथा सभी कार्य समय अनुसार पूरे भी हो जाते हैं।

2. गृह कार्यों का पर्याप्त अनुभव होना- कहां गया है कि ' करत करत अभ्यास ते जड़मति होत सुजान'  अर्थात जैसे-जैसे कार्य करते जाते हैं वैसे-वैसे उसे कार्य का पर्याप्त ज्ञान होता जाता है। इसीलिए जो बालिकाएं बाल्यावस्था से ग्रह कार्यों में थोड़ा बहुत हाथ बताती रहती है, व गृहिणी बनने पर अपने घर की कार्य व्यवस्था को ठीक बनाए रखने और घर को व्यवस्थित रखने में सफल होती है।

3. परिवार के विभिन्न सदस्यों का सहयोग- गृह कार्य सुगमता से हो सके, इसके लिए गृह कार्य में परिवार के विभिन्न सदस्यों का सहयोग लेना चाहिए। परंतु सहयोग लेते समय उसे सदस्य के क्षमता एवं रुचि का वेतन रखना चाहिए।

4. साधनों तथा उपकरणों का उचित सहयोग- घर के कार्यों को करने के लिए विभिन्न साधनों की आवश्यकता होती है। जो उपकरण प्रयोग में लाया जाए, उसे उपकरण की पूर्ण जानकारी होनी चाहिए जिससे उसका उचित उपयोग किया जा सके।

5. मिव्ययिता-  कम खर्चे में अच्छा कार्य करना मितव्ययिता कहलाती है। अधिक खर्च करके किसी कार्य को पूर्ण करना तो बहुत सरल होता है, परंतु भली प्रकार गृहस्थी चल सकें, इसके लिए मिव्ययिता बहुत आवश्यक है।

6. गृहिणी की निर्णय शक्ति-  परिवार में कभी-कभी ऐसी परिस्थिति आ जाती है कि उसे समय तुरंत निर्णय लेना पड़ता है। ऐसे समय में गृहिणी को घबराना नहीं चाहिए वरन् उचित निर्णय लेना चाहिए, तभी घर की कार्य व्यवस्था सुचारू रूप से चल सकती हैं।

7. कार्य विधियो का ज्ञान-  परिवार के कार्यों को सुचारू रूप से चलने के लिए यह आवश्यक है कि गृहिणी को इस बात का ज्ञान हो कि कौन सा कार्य किस समय पर किया जाना चाहिए। कार्य इस समय किया जाए जिससे परिवार के लोगों को सुविधा न हो तथा साथ ही कार्य के समय का अनुमान लगाकर कार्य करना चाहिए।

 कार्य व्यवस्था को प्रभावित करने वाले कारक 

 कुछ कारक ऐसे होते हैं जो घर की कार्य व्यवस्था को सुचारू रूप से चलने में बाधा डालते हैं। इन्हें कार्य व्यवस्था को प्रभावित करने वाले कारक कहते हैं। यह कारक निम्नलिखित हैं- 

1. गृहिणी तुरंत निर्णय लेने के अक्षम- गृहिणी यदि सही प्रकार से निर्णय नहीं ले पाती तो ऐसी स्थिति में कार्य व्यवस्था का उचित संचालन नहीं हो पाता तथा कार्य व्यवस्था कुप्रभावित होती है।

2. परिवार के सदस्यों में असहयोग- परिवार के सदस्यों में यदि अपनी सामंजस्य नहीं होता तो परिवार की कार्य व्यवस्था में बाधा उत्पन्न होती है।

3. दुर्बल आर्थिक स्थिति- परिवार की आर्थिक स्थिति अच्छी न होने के कारण भौतिक साधनों की कमी रहती है। इसके परिणाम स्वरुप कार्य व्यवस्था पर बुरा प्रभाव पड़ता है।

4. गृहिणी द्वारा गृह कार्यों का उचित वर्गीकरण करने में असमर्थता- यह अधिकारियों का वर्गीकरण सदस्यों की रुचि और योग्यता के आधार पर नहीं होता है तो अभिकारी व्यवस्था कुप्रभावित होती है।

5. नवीन उपकरणों की जानकारी का अभाव- गृहिणी यदि पढ़ी लिखी नहीं है तथा उसे नए-नए उपकरणों की जानकारी नहीं होती है तो ऐसी स्थिति में भी कार्य व्यवस्था कुप्रभावित होती है।

6. गृह क्लेश- जिन परिवारों में किसी न किसी बात को लेकर प्रतिदिन कलह होती रहती है, परिवारों में कार्य व्यवस्था पर बुरा प्रभाव पड़ता है। उस परिवार के सदस्य मानसिक तनाव में रहते हैं, इससे भी कार्यों को करने के प्रति उत्साहित नहीं, निरुत्साहित होते हैं अर्थात् उनमे गृह कार्यों को करने के प्रति कोई रुचि नहीं रहती है।

 

 




Leave a comment

We are accepting Guest Posting on our website for all categories.


Comments