दादी मां के नुस्खे

꧁ Digital Diary ༒Largest Writing Community༒꧂


Digital Diary Create a free account




 दादी मां के नुस्खे

1.लहसुन का रस और नमक पानी में डालकर पेट का दर्द ठीक हो जाता है

2. बदन की सस्ती और थकावट दूर करने के लिए रोजाना तीन खजूर खाएं 

3. दुश्मनो और जलन रखने वालों से बचने का यह यही तरीका है कि अपने दुख में तकलीफों को पर्दे में रखें 

4. याद रख ले इंसान कितना भी दूर भाग ले लेकिन दो चीज उसका उसका पीछा आवश्यक करती है पहले उसका रिस्क दूसरी उसकी मौत

5. बकरी के दूध के अंदर सरसों का तेल मिलाकर बालों में लगाओ बाल अधिक लंबे होंगे 

6. बर्तन धोते समय नमक का इस्तेमाल करना चाहिए बर्तन जल्दी साफ हो जाते हैं और उनमें चमक आ जाती है 

7. अगर रोटी खाते समय मुंह में कड़वापन महसूस हो तो समझ लेना कि तुम बुखार का हमला बनने जा रहे हो

8. सुबह अगर काला जीरा खाने से वजन में कम हो जाती है

9. जो इंसान रोजाना दही का प्रयोग करता है उसे कभी पेशाब का इंफेक्शन नहीं होगा

10. नीम का गर्म पानी पीने से दांत मजबूत हो जाते हैं

11. चीनी वाली चाय कम पीनी चाहिए इससे मोटापा जल्दी आता है 

12. खाना खाने के बाद तुरंत पानी पीना वजन को ज्यादा कर देता है और हाजमा नहीं करता

13. सर पर रोजाना खाली सरसों की तेल की मालिश कर लिया करो दिमाग को ताकत मिलती है

14. खाना बनाते समय अगर की याद तेल की जगह सरसों का तेल प्रयोग किया जाए तो शुगर कंट्रोल रहती है

15. रोजाना एक सेब खाने से खून हरकत में आ जाता है




Leave a comment

We are accepting Guest Posting on our website for all categories.


Comments